दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा पर भड़की है. आप के x हैंडल से पोस्ट में PM नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया गया कि तानाशाह का फर्जी शराब घोटाला दिल्ली CM के खिलाफ षडयंत्र है. आप का दावा है कि PM 3 सच नहीं कबूलेंगे, जिनमें सबसे पहला यह है कि शराब घोटाले के मुख्यारोपी से BJP ने 60 करोड़ का चंदा लिया है.
आप ने कहा 2 सच , “NDA सांसद मगुंटा रेड्डी को बेटे की बेल का लॉलीपॉप देकर दिल्ली CM के खिलाफ झूठा बयान दिलाया गया.” आप ने आगे 3 सच बताया और कहा कि वर्षों की जांच में भी सबूत और मनी ट्रेल नहीं मिले. ऐसे में झूठे बयान पर CM केजरीवाल को जेल भेजा गया है.
आप की ओर से शेयर किए गए वीडियो में पार्टी की नेता रीना गुप्ता कहती नजर आईं कि एक दिन अरविंद केजरीवाल के हाथों ही नरेंद्र मोदी के सियासी करियर का अंत होगा. रविवार को रीना गुप्ता बोलीं कि ऐसा लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर रखने के लिए न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. इनकी (सत्ता पक्ष) पूरी कोशिश है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल किसी भी तरह से जेल से बाहर न आ पाएं.
NEWS SOURCE : lalluram