Amethi Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही प्राइवेट बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में से तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
घायलों की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 68.8 के पास हुआ, तेज रफ़्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है। सीओ अतुल सिंह ने बताया कि देर रात एक प्राइवेट बस जो कि दिल्ली से सिवान जा रही थी उसे किसी ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 11 लोग घायल हो गए, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे में बिहार के सीवान के केरवा निवासी अमरेश (26) पुत्र परशुराम और अखिलेश कुमार (36) पुत्र छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश कर रही है।
हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
इस हादसे की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे का संज्ञान लिया। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।
NEWS SOURCE : punjabkesari