Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » उत्तराखंड » Uttarakhand By-Election: इन प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Uttarakhand By-Election: इन प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Uttarakhand By-Election 2024: उत्तराखंड के मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा (विस) क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मंगलौर सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं बद्रीनाथ में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा। नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

मंगलौर सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि मंगलौर सीट पर पिछले वर्ष अक्टूबर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण उपचुनाव की जरूरत हुई है। मुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर भाजपा कभी जीत नहीं दर्ज कर पाई है। इस सीट पर पहले या तो कांग्रेस या फिर बसपा का कब्जा रहा है। इस बार बसपा ने अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन के खिलाफ मैदान में उतारा है। गुज्जर नेता और भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना भी मैदान में हैं।

बद्रीनाथ में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला 
वहीं, बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर इस वर्ष मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। बद्रीनाथ में भाजपा के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधा मुकाबला होगा। भुटोला कानून में स्नातकोत्तर हैं और चमोली जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हैं। अन्य उम्मीदवारों में सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी और पूर्व पत्रकार नवल किशोर खली शामिल हैं। इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल ने बच्ची राम उनियाल को मैदान में उतारा है।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

जनपद हापुड़ की ट्रैफिक पुलिस की जोड़ी ने महत्वपूर्ण तरीके से संभाली मेले की व्यवस्था।

दिनांक:14/10/2024 रिपोर्ट by:गुलफाम सैफी संवाददाता  जनपद हापुड़ की ट्रैफिक पुलिस की जोड़ी ने महत्वपूर्ण तरीके से संभाली मेले की व्यवस्था।

Live Cricket