हापुड़: कोतवाली पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार में बिजली घर के पास से 1.70 किलो गांजा पाउडर के साथ शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सप्लाई के इरादे से खड़ा था आरोपित
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार बिजली घर के पास एक आरोपित गांजा पाउडर की सप्लाई के इरादे से खड़ा है।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को दबोचा
सूचना पर वह को मौके पर पहुंचे गए। पुलिस को देखकर आरोपित ने फरार होने का प्रयास किया लेकिन, घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपित मोहल्ला गद्दापाड़ा का सावेज है।
आरोपित काफी दिनों से कर रहा था तस्करी
वहीं, पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से गांजा पाउडर लाकर काफी दिनों से तस्करी कर रहा था। आरोपित के साथ कौन-कौन लोग इस धंधे से जुड़े हैं। इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
NEWS SOURCE Credit :jagran