दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत हुई बारिश के साथ। बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है। रात तक दिल्ली-एनसीआर में उमस देखने को मिल रही थी। हालांकि सुबह की शुरुआत बारिश से हुई और मौसम सुहाना बन गया। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहेगा। दिन में अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिलेगी। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
यूपी में खूब बारिश
मॉनसून की एंट्री के साथ ही उत्तर प्रदेश में खूब बारिश देखने को मिल रही है। आगामी कुछ दिनों में बारिश की रफ्तार और भी बढ़ने वाली है। इस कारण राज्य की नदियां उफान पर हैं। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शाहजहांपुर में करीब 2-3 फीट पानी भर गया। मौसम विभाग की मानें तो 13 जुलाई को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या समेत 23 जिलों में मूसलधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि राज्य में इन दिनों खूब बारिश हो रही है। साथ ही तापमान में कमी दर्ज की गई है और मौसम सुहाना बना हुआ है।
बिहार का कैसा रहेगा मौसम
बिहार के मौसम की अगर बात करें तो बिहार में कई दिनों से मॉनसून के कारण बारिश देखने को मिल रही है। अलग-अलग जिलों को लेकर मौसम विभाग द्वारा आए दिन अलर्ट जारी किया जा रहा है। हालांकि आगामी कुछ दिनों बारिश में कटौती देखने को मिल सकती है। दरअसल एक बार फिर बिहार के तापमान में वृद्धि होने लगी है। लोगों को उमस भरी गर्म से राहत नहीं मिलने वाली। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्व बिहार और आसपास के इलाकों में समुद्र तल े औसत 0.9 किमी ऊपर मौजूद है। इसके प्रभाव से बिहार में अगले 24 घंटे में खूब बारिश होने की संभावना है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv.in