देहरादूनः बीते सोमवार जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी बलिदान हो गए। मुठभेड़ में बलिदानी जवानों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी. राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय के रूप में हुई है। इन वीर जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा है कि डोडा, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
NEWS SOURCE : punjabkesari
Post Views: 15