Paris olympics : ओलंपिक खेलों में भारत ने अब तक 35 मेडल जीते हैं. जिनमें 10 गोल्ड शामिल हैं. जानिए स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीटों के बारे में इन दिनों पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक 2024 की सुगबुगाहट तेज है. खेलों का महाकुंभ कहलाने वाले ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है, जो 11 अगस्त तक खेले जाएंगे. इन खेलों के लिए सभी देशों के एथलीट तैयार हैं. भारत की तरफ से इस बार 110 से अधिक खिलाड़ियों का दल हिस्सा ले रहा है. भारत ने ओलंपिक के इतिहास में 10 गोल्ड जीते हैं, जिनमें व्यक्तिगत खेलों में सिर्फ 2 स्वर्ण ही आए हैं.
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने जीते हैं 8 स्वर्ण (Paris olympics)
ओलंपिक खेलों में भारत ने पहली बार 1900 में हिस्सा लिया था, तब लेकर अब तक कुल 10 गोल्ड मेडल जीते हैं. खास बात ये है कि इन 10 में से 8 मेडल तो हॉकी टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि 2 व्यक्तिगत खिलाड़ियों ने गोल्ड पर कब्जा किया है. भारतीय हॉकी टीम ने 1928 से 1956 के बीच ओलंपिक में लगातार 6 गोल्ड जीते थे, फिर 1964 और 1980 के संस्करणों में भी हॉकी टीम ने 2 और गोल्ड अपने नाम किए.
पहला गोल्ड कब जीता था?
भारत ने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 1948 में अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था. उस साल भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था. इस फाइनल को ‘चैंपियंस की लड़ाई’ के रूप में जाना जाता है.
अभिनव बिंद्रा
साल 2008 में हुए ओलंपिक में भारत के लिए अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीता था. वो देश के लिए व्यक्तिगत खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. बिंद्रा ने 10 मीटर पुरुष एयर राइफल स्पर्धा में कुल 700.5 अंक हासिल किए और एथेंस 2004 ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता झू किनान को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें कुल 699.7 अंक प्राप्त किए थे.
नीरज चोपड़ा
टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने देश के लिए दूसरा व्यक्तिगत गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का भाला फेंकते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था. चोपड़ा ने भारत को स्वतंत्रता (1947) के बाद एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाया था.
NEWS SOURCE Credit : lalluram