कोतवाली क्षेत्र के गांव हिम्मतनगर दहपा में सड़क से सीमेंट का कट्टा उठाने का विरोध करने पर गांव के दबंगों ने व्यक्ति पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित के पुत्र ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज मुकदमें में गांव हिम्मतनगर दहपा निवासी आदिल ने बताया कि गांव में सड़क बनाने का काम चल रहा है। बुधवार की रात को गांव का कादिर सीमेंट का कट्टा उठाकर ले गया था। जब कादिर का विरोध किया तो मारपीट करने लगा। गांव के लोगों ने समझाकर कादिर को वापस भेज दिया था। कादिर अपने भाई कासिफ व अन्य साथियों के साथ आकर घर के बाहर गाली गलौज करने लगा। पिता हारून के विरोध करने पर कादिर ने मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पिता को जान से मारने की नियत से कादिर ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। जिससे पिता बाल बाल बच गए। कादिर ने पेट में चाकू मारकर पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव के लोगों को आता देख कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायलवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि कादिर, कासिफ, कय्युम, इजमाम व तीन अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है। पुलिस आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan