हापुड़: मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। कांवड़ मार्गों पर किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी जनपद के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
शनिवार रात अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर पुलिस कार्यालय पहुंचे। जहां जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर जो निर्देश दिए गए हैं उनका हर हाल में पालन कराया जाए। कांवड़ सेवा शिविरों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। 22 जुलाई से रूट डायवर्जन होना है, उसका सख्ती से पालन कराना जाए। ब्रजघाट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं। यहां से बड़ी संख्या में कांविड़ये गंगा का पावन जल लेकर अपने-अपने गंतव्य के लिए जाते हैं। अगर किसी तरह की कोई भी दिक्कत आती है तो तुरंत उसकी जानकारी दी जाए। एडीजी ने कहा कि शिवालयों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। शिवालयों में जहां भीड़ अधिक है वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराई जाए। कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने जनपद की कानून व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की। अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, वांछितों की गिरफ्तार, विवेचना आदि को लेकर भी निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, जनपद के सभी सीओ, सभी थाना प्रभारी आदि रहे।
एसपी ने भी बैठक कर दिए निर्देश
मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक की बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंजय सिंह ने भी जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कांवड़ को लेकर शासन और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का हर हाल में पालन कराया जाए। जिन स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, वहां तैनात रहें। कांवड़ मार्ग पर गश्त बढ़ाई जाए। कांवड़ सेवा शिविरों का निरीक्षण करते रहे। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan