Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » Uncategorized » उत्तर प्रदेश उन्नाव : भीषण उमस गर्मी में बदहाल हुई बिजली व्यवस्था, मियागंज पावर हाउस रसूलाबाद फ़ीडर पर आपूर्ति ठप्प, 187 गाँव में छाया अंधेरा।

उत्तर प्रदेश उन्नाव : भीषण उमस गर्मी में बदहाल हुई बिजली व्यवस्था, मियागंज पावर हाउस रसूलाबाद फ़ीडर पर आपूर्ति ठप्प, 187 गाँव में छाया अंधेरा।

रिपोर्ट / सोर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म ) 

 

 

मियागंज पावर हाउस की बदहाल व्यवस्था से जूझ रहे 187 गांव इसमें रसूलाबाद टाउन एरिया भी शामिल, टाउन एरिया में सप्लाई लिमिट 21 घंटा और बिजली मिल रही मात्र 2/3 घंटा उसमें भी कटौती चल रही है। 

उत्तर प्रदेश उन्नाव : मियागंज  उत्तर प्रदेश उन्नाव : मियागंज – जहां एक तरफ़ उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री ए के शर्मा बिजली आपूर्ति को लेकर पीठ थपथपा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ उन्नाव जिले के मियागंज पावर हाउस में बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है, ख़ासकर रसूलाबाद फ़ीडर आय दिन फ़ाल्ट लाइन लॉस ट्रपिंग में रहती है। पुराने जर्जर तारों के सहारे चल रहे है 187 गाँव साथ में एक टाउन एरिया रसूलाबाद भी उसी जर्जर लाइन के सहारे चल रहा है जो आए दिन फाल्ट में ही रहता है,

जबकि प्रदेश भर में नगर पंचायतों के फ़ीडर और लाइन अलग अलग हो चुके है लेकिन मियागंज पावर हाउस में बैठे बाबू जी लोगो को चिंता नहीं है। बाबू अफ़सर का जलवा क़ायम है सप्लाई मिले य न मिले उनके दामन पर दाग न लगना चाहिए, जनता बिना पानी बिना लाइट के रह रही है बाबू जी को परवाह नही, इस उमस भीषण गर्मी से इंसान से लेकर जानवर तक परेशान है, लेकिन मजाल है बाबू जी की AC पंखा बंद हो जाए, रसूलाबाद फ़ीडर पर अत्याधिक लोड होने के कारण ट्रपिंग शुरू हो जाती है जिससे घरों में लगे बिजली के उपकरण भी ख़राब हो रहे है!

ये स्थिति 20/25 दिन से सप्लाई के नाम केवल ख़ानापूर्ति जारी है, ग्राउंड रियालटी शून्य है, जनता त्राहि त्राहि कर रही है, बूढ़े बच्चे सब परेशान है इनकी परेशानी सुनने को तैयार नहीं है बाबू जी, जहां एक तरफ़ योगी सरकार बिजली विभाग के कार्यों की सराहना करते नहीं थकती वहीं राजधानी लखनऊ से मात्र 40 किमी की दूरी पर जनता बिजली कटौती से परेशान है। जबकि योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के नियरिस्ट जिलों की सूचि में उन्नाव भी दर्ज है, जहां की बिजली व्यवस्था धड़ाम हुई पड़ी है, सावन का पवित्र माह शुरू है इस तरह से बिजली विभाग लचर व्यवस्था से गुजर रही है।

सबसे बड़ी गलती और अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं टाउन एरिया के निवासी जो ग्रामीणों के चक्कर में उनकी भी सप्लाई ठप हो जाती है, 22/06/2024 सुबह वही 12 बजे सप्लाई नॉरमल हुई, उसके बाद फिर एक घंटे बाद सप्लाई ठप्प उसके बाद पाँच बजे से दस मिनट दो मिनट रात 10 बजे तक हुई उसके बाद सीधा सप्लाई बंद, जो की कब मिलेगी बिजली कोई पता नहीं ज़िम्मेदार अधिकारी आराम से पंखा कूलर AC का आनंद ले रहे हैं जनता तरस रही बिजली के लिए।

 

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ढोंगी बाबा की काली करतूत: पीड़िता बोलीं- धमकी देकर कई बार की गंदी हरकत , प्रेत बाधा बताकर महिला से किया दुष्कर्म

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है, जहां आस्था के नाम पर

Live Cricket