हापुड़: नगर के एक सर्राफ की दुकान से उसके नौकर ने लाखों रुपये के आभूषण पार कर लिए। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर वारदात की जानकारी हो सकी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के पापड़ वाली गली सर्राफा बाजार निवासी शालीन वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सनी ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा के व्यापार करता है। निवाजीपुरा सिकंदरगेट पानी की टंकी के पास रहने वाला एक व्यक्ति पुताई का काम करता है। करीब सात साल पहले उक्त व्यक्ति ने अपने बेटे को दुकान रख लिया।
करीब एक साल से पीड़ित के व्यापार में लगातार घाटा हो रहा था। परेशान होकर 21 जुलाई को दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकर्डिंग से देखी तो पता चला कि 20 जुलाई सुबह करीब नौ बजे दुकान पर करने वाला आभूषण चोरी कर लिए। पूछताछ में उसने चोरी स्वीकार ली। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan