हापुड़: साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर ठगों ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कालोनी निवासी एक व्यक्ति को बातों में फंसाकर लिंक भेजकर 2.72 लाख रुपये खाते से निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला देवलोक कालोनी निवासी कपिल शर्मा ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन नंबर बैंक के कस्टमर केयर जैसा था। आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर उसे बताया कि उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया है। उसे इंस्टोल कर लो। यदि अंतिम तिथि पर क्रेडिट कार्ड कार्ड एप इंस्टोल कर लेते हैं तो कोई चार्ज नहीं देने होंगे। पीड़ित ने उसकी बातों में आकर एप इंस्टोल कर लिया। जैसे ही एप इंस्टोल किया तो आरोपी ने उसका फोन हैक कर लिया। इससे पहले उसे कुछ पता चलता आरोपी ने उसके क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 2,72,245 रुपये से निकाल लिए। पैसे निकाले जाने पर उसे धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan