Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » सेहत » घंटों लैपटॉप पर काम करने वाले जरूर पढ़ें खबर, आंखों की थकान और दर्द से राहत देंगी ये 5 एक्सरसाइज

घंटों लैपटॉप पर काम करने वाले जरूर पढ़ें खबर, आंखों की थकान और दर्द से राहत देंगी ये 5 एक्सरसाइज

Exercises For Eye Pain And Stress: ऑफिस और करियर में बढ़ते कॉम्पिटिशन की वजह से ज्यादातर लोगों को घंटों लैपटॉप या कंप्‍यूटर की स्क्रीन के आगे बैठा रहना पड़ता है। घंटो तक स्‍क्रीन की लगातार बढ़ती-घटती रोशनी कई बार आंखों के लिए स्ट्रेन और सिर दर्द का कारण बनने लगती है। विशेषज्ञों की मानें तो बढ़े हुए स्क्रीन टाइम का हर एक घंटा हमारी आंखों की मांसपेशियों पर अतिरिक्त दबाव डालता है। यही वजह है कि कम उम्र में ही लोग धुंधली दृष्टि, आंखों में खुजली, पानी आने और सिरदर्द जैसे समस्याओं के शिकार होते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो अपने रूटिन में कुछ योग और एक्सरसाइज को शामिल करके व्यक्ति आंखों से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियों को सिर्फ दूर कर सकता है। आइए जाते हैं ऐसे ही 5 बेस्ट योग और एक्सरसाइज के बारे में।

पामिंग-

पामिंग आंखों को आराम देने वाला व्यायाम है, जो आंखों की थकान को दूर करने में मदद कर सकता है। इसे करने के लिए सबसे पहले अपनी हथेलियों को आपस में रगड़कर गर्म कर लें। इन गर्म हथेलियों को अपनी बंद आंखों पर तब तक रखें जब तक कि हाथों की गर्मी खत्म ना हो जाएं।

चक्रासन-

आंखों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए चक्रासन योग का नियमित अभ्यास फायदेमंद हो सकता है। चक्रासन आंखों से जुड़ी कई समस्याओं के साथ मस्तिष्क को भी स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। चक्रासन योग को करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेटकर अपने घुटनों को मोड़ें और एड़ी को जितना हो सके अपने नितंब के पास लाएं। हथेलियों को जमीन पर रखें और पैरों के साथ-साथ हथेलियों का उपयोग करके शरीर को ऊपर की ओर उठाएं । अपने कंधे के समानांतर पैरों को खोलें। वजन को बराबर बांटते हुए शरीर को ऊपर की ओर खींचे। इस मुद्रा में कुछ समय के लिए बने रहें।

पलकों का झपकाना-

आंखों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए काम के बीच में पलकों को समय-समय पर झपकाते रहना चाहिए। इस योगाभ्यास से ऑप्टिक नस मजबूत और ड्राई आइज की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए जितनी जल्दी हो सके लगभग 10 बार पलकों को झपकाएं। अबअपनी आंखें बंद करें और लगभग 20 सेकंड के लिए गहरी सांसें लें और छोड़ें।

मकर मुद्रा-

मकर मुद्रा करने से भी आंखों को आराम मिलता है। इस मुद्रा को करे के लिए एक हाथ दूसरे के अंदर रखते हुए निचले हाथ के अंगूठे को छोटी उंगली से फैलाएं। दूसरे हाथ की अनामिका लें और इसे अपने दूसरे हाथ की मध्यमा हथेली में रखें। ऐसा करते हुए यह सुनिश्चित करें कि अंगूठे और अनामिका की नोंक एक दूसरे को छू रहे हैं। बाकी अंगुलियों को जितना हो सके फैला लें

20-20-20 नियम-

अच्छी नींद का महत्व हर व्यक्ति जानता है। बावजूद इसके काम की व्यस्तता लोगों के लिए अनिंद्रा का कारण बन रही है। जिससे व्यक्ति में तनाव बढ़ने लगता है। ऐसे में अच्छी स्लीपिंग साइकिल के साथ 20-20-20 नियम वाला आंखों का व्यायाम करने से आंखों के तनाव को रोकने में मदद मिल सकती है। हर 20 मिनट में काम से ब्रेक लें और लगभग 20 सेकंड के लिए अपने से बीस फीट दूर किसी वस्तु को देखें।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ढोंगी बाबा की काली करतूत: पीड़िता बोलीं- धमकी देकर कई बार की गंदी हरकत , प्रेत बाधा बताकर महिला से किया दुष्कर्म

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है, जहां आस्था के नाम पर

Live Cricket