लंबे समय तक चली बहस के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी के ऑफिस का पता बदल गया है। सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को नया कार्यालय अलॉट हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के लिए नया कार्यालय अलॉट किया है। बता दें कि आप केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली और पंजाब यानी दो प्रदेशों में सत्ता में है। आइए जानते हैं कि क्या होगा अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय का नया ठिकाना।
ये होगा नया पता
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को नई दिल्ली में रविशंकर शुक्ला लेन में नया ऑफिस अलॉट किया गया है। जानकारी के अनुसार, बंगला नंबर-1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली अब आम आदमी पार्टी मुख्यालय का नया पता होगा।
दिल्ली हाईकोर्ट को दी गई जमीन पर अतिक्रमण
सुप्रीम कोर्ट ने मार्च महीने में अपना आदेश सुनाते हुए कहा था कि जहां आम आदमी पार्टी का ऑफिस है वह दिल्ली हाईकोर्ट को दी गई जमीन पर अतिक्रमण है। इस जमीन का उद्देश्य राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए अतिरिक्त कोर्टरूम का निर्माण करना है। वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से पक्ष रखते हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि 2015 के दौरान यह आप को यह जमीन दी गई थी। पार्टी देश की 6 राष्ट्रीय पार्टियों में से एक है और उसे भूखंड की जरुरत है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv