देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 112वें संस्करण को सुना. इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष भी देशवासियों से अपील की है कि वे हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें. यह पहल स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के दौरान तिरंगे के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करने के उद्देश्य से की जा रही है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासी इस अभियान का हिस्सा बनें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करें. उन्होंने इस पहल को राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक बताया है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram
Post Views: 31