प्यार में सात समुंदर पार करने जैसी कहावतें तो आपने सुनी ही होंगी। लेकिन प्यार में चोर बनने की बात आपने शायद ना सुनी हो। आंध्र प्रदेश से एक ऐसा ही अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। यहां के नंदयाल जिले के शख्स को अपनी पत्नी से मिलने जाना महंगा पड़ गया। पत्नी की याद सताई तो शख्स ने ससुराल जाने की सोची। लेकिन उसके पास कोई गाड़ी नहीं थी। फिर क्या, उसने एक बस चुराई और पत्नी से मिलने के लिए निकल पड़ा। लेकिन ससुराल की जगह वह जेल पहुंच गया।
मामला नंदयाल जिले के वेंकटपुरम गांव का है। यह वाकया यहां के एक ट्रक ड्राइवर दुर्गय्या के साथ हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने मुचुमरी के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कृष्णुडू के हवाले से बताया कि वेंकटपुरम गांव का ट्रक चालक दुर्गय्या हाल ही में कई दिनों बाद ड्यूटी के बाद घर लौटा था। जब वह घर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने पैतृक गांव मुचुमरी चली गई है। उसके पास अपनी पत्नी के गांव जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं थी, इसलिए उसने एपीएसआरटीसी की बस चोरी करने की सोची।
पुलिस ने बताया कि वह पास के आत्मकुर बस स्टैंड गया और वहां अपने लिए गाड़ी की तलाश करने लगा। वहां उसे एक खड़ी बस दिखी जिसमें चाबी अंदर ही रह गई थी। बस में कोई ड्राइवर न देखकर दुर्गय्या ने बस को स्टेशन से बाहर निकाला और मुचुमरी की ओर चल पड़ा। हालांकि जब बस ड्राइवर ने बस को गायब पाया तो उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज से पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने देखा कि दुर्गय्या बस चला रहा था। इसके बाद उन्होंने मुचुमरी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मुचुमरी के पास बस को रोककर दुर्गय्या को हिरासत में ले लिया।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan