Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » क्राइम » 3 ठेकेदारों सहित 1 JE के ठिकाने पर ACB ने दी दबिश, सफाई घोटाला के आरोपियों की धरपकड़ जारी

3 ठेकेदारों सहित 1 JE के ठिकाने पर ACB ने दी दबिश, सफाई घोटाला के आरोपियों की धरपकड़ जारी

कैथल  : सफाई घोटाले के आरोपियों की धर पकड़ के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो अब एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। शनिवार छुट्टी वाले दिन भी एसीबी टीम ने आरोपियों के किठाना, बारना, पेहवा व बरटा में एक जे.ई सहित तीन ठेकेदारों के ठिकाने पर रेड की है। पुलिस को कुछ आरोपियों की लोकेशनों का पता चला है। इनमें एक जे.ई व तीन ठेकेदार का इनपुट मिला है।

बताया जा रहा है कि घोटाले के कुछ आरोपी अपने घर के नजदीक खेत, फार्म हाउस, भट्ठे व राइस मिलों में फरारी काट रहे हैं। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने दो टीमों का गठन कर उनके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस रेड से पहले ही फरार हो गए। ए.सी.बी द्वारा अभी तक तत्कालीन एस.डी.ओ, जेई व लेखाकार सहित पांच ठेकेदारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं घोटाले के मुख्य आरोपी डिप्टी सी.ई.ओ जसविंद्र सिंह, तत्कालीन जे.ई जयवीर सिंह, साहिल कश्यप, ठेकेदार सुमित मिगलानी व भाजपा नेता प्रवीण सरदाना के ठिकानों पर भी रेड की तैयारी चल रही है।

DDPO फरारी के दौरान विभाग की आंखों में धूल झोंक कर मंजूर करवाता रहा छुट्टी   

घोटाले के मुख्य आरोपी तत्कालीन डिप्टी सी.ई.ओ जसविंदर सिंह विभाग की आंखों में धूल झोंक कर फरारी के दौरान अपनी छुट्टियां मंजूर करवाता रहा। 27 मई को जैसे ही उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ तो वह उसी दिन से छुट्टी पर चला गया। जब कैथल एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत कुरुक्षेत्र जिला परिषद के सी.ई.ओ को पत्र लिख आरोपी डी.डी.पी.ओ को आगे छुट्टियां नहीं देने बारे लिखा है। मिली जानकारी अनुसार पंचायती राज निदेशालय द्वारा आरोपी पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है।

इन कांट्रेक्टर के खातों में गई घोटाले की राशि

1. कमलजीत निवासी किठाना प्रो-दा कैथल सरस्वती कोऑपरेटिव सोसायटी के खाते में 88 लाख 19 हजार 583 रुपए।
2. प्रवीन सरदाना निवासी कैथल प्रो-भारत प्रौजेक्ट के खाते में 1 करोड़ 43 लाख 16 हजार 616 रुपए।
3. अनिल कुमार गर्ग निवासी पूंडरी प्रो-तेजस कांकरेट के खाते में 86 लाख 2 हजार 750 रुपए।
4. दिलबाग निवासी फरियाबाद प्रो-सत्यम कंस्ट्रक्शन के खाते में 1 करोड़ 62 लाख 84 हजार 279 रुपए।
5. सुमित मिगलानी निवासी कैथल प्रो-एयूटीयूएस एग्रोवेट इंडिया के खाते में 92 लाख 99 हजार 338 रुपए।
6. तिलक राज निवासी बारणा जिला कैथल प्रो-एमएस शिव इंटरप्राइजेज के खाते में 1 करोड़ 81 लाख 17 हजार 636 रुपए।
7. रोहताश निवासी ऋषि नगर कैथल प्रो-रोहताश कंस्ट्रक्शन के खाते में 72 लाख 17 हजार 320 रुपए।
8. राजेश गर्ग निवासी अनाज पूंडरी प्रो-वासू कंस्ट्रक्शन के खाते में 41 लाख 79 हजार 654 रुपए।
9. अभय संधू निवासी कुतुबपुर प्रो-लक्ष्मी बिल्डिंग मैटरियल सप्लायर के खाते में 47 लाख 65 हजार 583 रुपए।
10. शुभम किसान पाइप कैथल के खाते में 4 लाख 74 हजार 925 रुपए पेमेंट की गई।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ढोंगी बाबा की काली करतूत: पीड़िता बोलीं- धमकी देकर कई बार की गंदी हरकत , प्रेत बाधा बताकर महिला से किया दुष्कर्म

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है, जहां आस्था के नाम पर

Live Cricket