Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तराखंड » महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 11 लाख ठगे, 30 घंटे तक जारी रहा वीडियो कॉल

महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 11 लाख ठगे, 30 घंटे तक जारी रहा वीडियो कॉल

देहरादून निवासी महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 10.50 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपियों ने महिला को लगातार 30 घंटे वीडियो कॉल से जोड़े रखा। उन्हें पुलिस के कार्यालय जैसा माहौल दिखाकर ब्लैकमेल किया गया। डालनवाला थाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रविवार को जांच शुरू कर दी। एकता सिंह पत्नी संदीप रावत निवासी मॉडल कॉलोनी, आराघर ने तहरीर में बताया कि 31 जुलाई को उन्हें अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि आपके (एकता सिंह) नाम से अवैध कोरियर थाईलैंड जा रहा था जिसे मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया है।

फोन करने वाले ने कहा कि उनकी कॉल को क्राइम ब्रांच मुंबई ट्रांसफर की जा रही है। आरोपी ने एकता को वीडियो कॉल पर लॉग इन कराया। वीडियो कॉल पर लगातार 30 घंटे जोड़े रखकर डराया गया। उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखने के फर्जी दस्तावेज ऑनलाइन भेजे गए।

एकता को डराने के लिए बार-बार मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस आने का दबाव बनाया गया। इसके बाद बचाने का झांसा देकर महिला से एक बैंक खाते में 10.50 लाख रुपये जमा करा लिए गए। इसके बाद कहा गया कि उनके मामले को साइबर क्राइम सेल को भेजा जा रहा है और कॉल बंद कर दी। महिला ने बीते एक अगस्त को इसे लेकर साइबर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद शनिवार को थाने में तहरीर दी।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket