हापुड़: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शांति निकेतन शिशु सदन में बच्चों और अध्यापकों ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही उत्साह के साथ मनाया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गानों पर अपनी प्रस्तुति दी । बच्चों ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना उसके बाद मां तुझे सलाम और कई देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य राम अवतार सिंह ने ध्वजारोहण कर सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । सभी अध्यापकों ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। बच्चों को तिरंगा झंडा, तिरंगा रबर बैंड ,बिस्किट ,फ्रूटी वितरण किए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य राम अवतार सिंह, प्रबंधक कृष्ण अवतार सिंह, विनय, अकरम, डीपी यादव ,बीना, कविता आदि अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे।
Post Views: 52