रिपोर्ट by: जगदीश माकन
एडिट by: शराफत सैफी
जनपद हापुड़
शहीदों की याद में पंजाबी सभा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया |
सन 1947 भारत-पाक के बंटवारे के दौरान उन शहीदों ने देश की खातिर अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी | उन शहीदों की याद में पंजाबी सभा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया | जिसमें पंजाबी समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर व मामबत्तियां जलाकर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की | पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने पंजाबी समाज को संबोधित करते हुए कहा की सन 1947 में विभाजन के समय एक योजना के तहत एक बड़े स्तर पर नरसंहार व जॉन,माल का भी नुकसान हुआ था | अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने वालों में सरजीत सिंह चावला, डॉ• अशोक ग्रोवर, डॉ• मनमोहन कक्कड़ राजेश शर्मा कमलदीप अरोड़ा कपिल मुंजाल कश्मीरी लाल बाटला डॉ ओमप्रकाश डॉ आनंद प्रकाश वेद अरोरा एडवोकेट मनोहर लाल दुआ एडवोकेट श्याम सुंदर खन्ना लेखराज अनेजा जगदीश माकन संजय सेठी सतपाल तरीका यशपाल तनेजा अनिल तनेजा विनोद थापर रोमी सूरी हरीश छाबड़ा इंद्र भयाना कशिश नारंग विपिन सचदेवा ग्याधीश तनेजा सरदार हरविंदर सिंह धर्मपाल बाटला मन्नू चोपड़ा अनिल कक्कड़ आदि उपस्थित थे।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट (सोर्स ऑफ़सोशल मीडिया)