रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते का प्रतीक है. यह त्यौहार भाई-बहन के बीच के पवित्र बंधन और प्यार का प्रतीक है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी बीच भगवान श्री राम (Bhagwan Shri Ram) भी रक्षाबंधन मना रहे हैं. भगवान श्री राम की बहन शांता (Lord Ram’s sister Shanta) ने भी हर बार की तरह इस बार राखी भेजी है.
रक्षाबंधन पर्व पर हिमाचल (Himachal) के कुल्लू में शृंग ऋषि और शांता मंदिर (Shanta Mandir) से भगवान राम के लिए राखी अयोध्या (Ayodhya) पहुंच गई है. साथ ही अयोध्या और अंबेडकर नगर के बॉर्डर पर बने प्राचीन श्रृंगी ऋषि आश्रम माता शांता मंदिर से भी गाजे-बाजे साथ बड़ी संख्या में महिलाएं राखी के साथ पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पर पहुंची. जहां उन्हें राखी सहित 56 भोग और फल समर्पित किया.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, अयोध्या के राजा महाराज दशरथ की एक बेटी भी थीं. जिसका नाम शांता बताया जाता है. महारानी कौशल्या की बहन वर्षिणी और उनके पति रोमपाद जो अंग देश के राजा थे, जो निसंतान थे. लिहाजा जब उन्होंने शांता जैसी कन्या की कामना की तो महाराज दशरथ और कौशल्या ने शांता को गोद दे दिया.
NEWS SOURCE Credit : lalluram