प्रयागराज: कांग्रेस सामाजिक न्याय, जाति जनगणना और संविधान बचाने के मुद्दे पर खुलकर मैदान में है। इसी रणनीति के तहत 24 अगस्त को कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा।
कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय को लेकर कांग्रेस की तरफ से आंदोलन चलाया गया था। जिसका फायदा भी कांग्रेस को मिला था। उसके वोट बैंक में तकरीबन साढ़े 8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। यही कारण है कि अब लोकसभा चुनाव के बाद भी कांग्रेस इस मसले को छोड़ने के मूड में नही दिख रही है। प्रयागराज के मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में राहुल गांधी 24 अगस्त को बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करेंगे। ह्यूमन राइट लीगल नेटवर्क इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
NEWS SOURCE Credit : lalluram