Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » खेल » नहीं चला सरफराज खान का भी बल्ला, श्रेयस अय्यर फिर फ्लॉप

नहीं चला सरफराज खान का भी बल्ला, श्रेयस अय्यर फिर फ्लॉप

Buchi Babu Tournament Shreyas Iyer Sarfaraz Khan: बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान सभी की नजर श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव पर है। इसका कारण ये भी है कि सितंबर में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है। इस बीच पहली पारी के बाद दूसरी में भी श्रेयस अय्यर फ्लॉप सा​बित हुए, वहीं सरफराज खान तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मुंबई की टीम पर अब हार का भी खतरा मंडराने लगा है।

श्रेयस अय्यर 22 और सरफराज बिना खाता खोले आउट
बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु ​क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए पहली पारी में तीन बॉल पर दो रन ही बनाए थे। वहीं टीम के कप्तान सरफराज नंबर दस पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसा ही कुछ हाल दूसरी पारी में भी हुआ। श्रेयस अय्यर 79 बॉल पर केवल 22 रन ही बना सके। उनका स्ट्राइक रेट 27.85 का रहा। वहीं कप्तान सरफराज खान चार बॉल खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

बांग्लादेश सीरीज के लिए अगले महीने होगा टीम का ऐलान
माना जा रहा है कि सितंबर के पहले हाफ में ही भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से होगा। ऐसे में बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी की नजर भी इन सभी प्लेयर्स पर होगी। हालांकि अभी ​दलीप ट्रॉफी का आयोजन होना है, जो 5 सितंबर से शुरू होगी। हो सकता है कि इसका पहला मैच होने के बाद ही टीम इंडिया की घोषणा की जाए। दलीप ट्रॉफी के मैचों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का सेलेक्शन हो सकता है। ऐसे में इन सभी के पास एक और मौका है कि वे सेलेक्टर्स को प्रभावित कर सकें।

मुंबई की टीम हार की कगार पर
मुंबई की टीम तमिलनाडु के खिलाफ इस वक्त संकट में है। मुंबई को मैच जीतने के लिए अभी भी करीब 400 रन बनाने हैं और उसके पांच विकेट गिर चुके हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट का मैच चार दिन का होता है, यानी आज आखिरी दिन है। ​तमिलनाडु की पूरी कोशिश होगी कि बचे हुए वक्त में मुंबई के बचे हुए 5 विकेट और गिराए जाएं। हालांकि सूर्यकुमार यादव को अभी बैटिंग के लिए आना बाकी है। उन पर टीम का भारी दारोमदार होगा।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ढोंगी बाबा की काली करतूत: पीड़िता बोलीं- धमकी देकर कई बार की गंदी हरकत , प्रेत बाधा बताकर महिला से किया दुष्कर्म

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है, जहां आस्था के नाम पर

Live Cricket