Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » डॉक्टरों ने चुपके से निकाल दी ये चीज…, अस्पताल में मरीज मोबाइल पर देखता रहा Reel

डॉक्टरों ने चुपके से निकाल दी ये चीज…, अस्पताल में मरीज मोबाइल पर देखता रहा Reel

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में डॉक्टरों ने कमाल कर दिया. कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशलिटी संस्थान में डॉक्टरों ने 56 के मरीज की ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी की. बताया जा रहा है कि सर्जरी के दौरान मरीज को बेहोश नहीं किया गया था. मरीज हरीशंकर प्रजापति अपने फोन पर इंस्टाग्राम रील देखते रहे और हाथ-पैर भी हिला रहे थे. इधर डॉक्टरों ने उनके दिमाग से ट्यूमर निकाल दिया l

न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र कुमार ने बताया कि हरीशंकर प्रजापति सिर दर्द और बाएं हाथ-पैर में कमजोरी की समस्या से परेशान थे. एमआरआई से पता चला कि उनके दिमाग में ट्यूमर है, जो सिर दर्द का कारण बन रहा था. डॉक्टरों ने मरीज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘अवेक क्रैनियोटोमी’ तकनीक का उपयोग किया. इस तकनीक में, मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन देने के बजाय, ऑपरेशन वाले हिस्से को केवल सुन्न किया जाता है. इससे मरीज की नसों को बचाते हुए ऑपरेशन करना संभव होता है.

सर्जरी के दौरान, मरीज ने अपने हाथ-पैर का इस्तेमाल किया और मोबाइल फोन पर रील देखी. न्यूरो सर्जन ने इस दौरान सफलतापूर्वक जटिल सर्जरी पूरी की. संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि ऑपरेशन में नर्व मॉनिटरिंग मशीन से पूरे दिमाग की मैपिंग की गई, जिससे हाथ और पैर की नसों को बचाकर ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला गया. डॉ. शुक्ला ने सर्जरी टीम को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी है. मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा l

NEWS SOURCE Credit : lalluram

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket