Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » खेल » एक तो चटका चुका है 800 विकेट, Test के 5 ‘किंग’, जिनकी स्पिन के सामने रनों के लिए तरसते रहे कई दिग्गज

एक तो चटका चुका है 800 विकेट, Test के 5 ‘किंग’, जिनकी स्पिन के सामने रनों के लिए तरसते रहे कई दिग्गज

Most wickets in Test Top Five Spinners : हम आपके लिए क्रिकेट जगत के टॉप 5 स्पिनर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी जादुई स्पिन से विरोधियों के होश उड़ाते हुए दुनिया का दिल जीता. इस लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन नंबर एक पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कई गेंदबाज आए, जिन्होंने आते ही तबाही मचाई और फिर गायब हो गए. कुछ बॉलर ऐसे भी रहे, जिन्होंने डेब्यू के बाद से ही अपनी टीम के लिए जलवा दिखाया और क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई. क्रिकेट जगत के टॉप 5 स्पिनर की बात करें तो इनके सामने दिग्गज बल्लेबाज भी बेबस दिखे. अपनी स्पिन से इन्होंने विरोधी टीमें के होश उड़ाए और लीजेंड बनकर संन्यास लिया. इनमें से अभी 3 दिग्गज संन्यास ले चुके हैं, जबकि 2 स्पिनर अभी भी खेल रहे हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर (Most wickets in Test Top Five Spinners)

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

श्रीलंका के इस स्पिनर ने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट 800 विकेट निकाले हैं. श्रीलंका के लिए 1992 से 2010 तक खेला और 133 मैचों में 800 शिकार किए. उन्होंने 57 बार 5 विकेट निकाले, जबकि 45 बार 4 विकेट लिए.

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया टीम के इस दिग्गज लेग करियर में 145 टेस्ट खेले और 708 शिकार किए हैं. उन्होंने 1992 से 2007 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. 273 पारियों में वॉर्न ने 708 शिकार किए हैं. वो 37 बार 5 विकेट, जबकि 48 बार 4 विकेट ले चुके हैं.

अनिल कुंबले (भारत)

टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट झटके थे. उन्होंने 1990 से 2008 तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. उन्होंने टेस्ट की 236 पारियों में 619 विकेट निकाले हैं. वो करियर में 35 बार 5 विकेट, जबकि 32 बार 4 विकेट ले चुके हैं.

नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन अभी कंगारू टीम का अहम हिस्सा हैं. 2011 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक  129 टेस्ट में 530 शिकार किए हैं. 50 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वो 24 बार 5 जबकि 24 बार ही 4 शिकार कर चुके हैं.

रविचंद्रन अश्विन (भारत)

भारत के इस ऑफ स्पिनर ने 100 टेस्ट में 516 शिकार किए हैं. अश्विन अभी भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. वो करियर में विकेटों का ग्राफ और बढ़ा करने की तरफ बढ़ रहे हैं. 19 सितंबर से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ विकेट लेने का बढ़िया मौका होगा, क्योंकि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय सरजमीं पर होना है, जहां अश्विन की तूती बोलती है. अश्विन ने 36 बार 5 विकेट लिए, जबकि 25 बार 4 शिकार किए हैं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ढोंगी बाबा की काली करतूत: पीड़िता बोलीं- धमकी देकर कई बार की गंदी हरकत , प्रेत बाधा बताकर महिला से किया दुष्कर्म

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है, जहां आस्था के नाम पर

Live Cricket