हल्द्वानीः कुमाऊं मंडल में बारिश का कहर लगातार जारी है। इसमें जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं लगातार बारिश के कारण जिले में 32 से अधिक सड़कें बंद है, जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे में 165 मिलीमीटर (MM) से भी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं कुमाऊं में मूसलाधार बारिश के कारण गौला नदी का डिस्चार्ज 60 हजार क्यूसेक पार कर चुका है। एनएचएआई (NHAI) की सलाह पर काठगोदाम गौला पुल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान गौला नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी लगातार संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं।
बता दें कि संबंधित अधिकारियों के द्वारा गौला बैराज, देवखड़ी और कलसिया नाले की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसमें अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तेज बारिश को देखते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों को अगले 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari
Post Views: 37