Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » रिपोर्ट सामने आते ही खुल गया राज! मुख्तार अंसारी की कैसे हुई थी मौत ?

रिपोर्ट सामने आते ही खुल गया राज! मुख्तार अंसारी की कैसे हुई थी मौत ?

लखनऊ: पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच (magisterial inquiry) में हार्ट अटैक (Heart Attack) की पुष्टि हुई है. बांदा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपर ज़िलाधिकारी बांदा ने कई बिंदुओं पर जांच किए थे. जांच के लिए बयान देने के लिए मुख्तार अंसारी के परिजनों को कई नोटिस दिया गया था. लेकिन उनके घर से कोई नहीं आया l मुख्तार अंसारी के मृत्यु के मामले में सभी वैज्ञानिक साक्ष्यों, संबंधित एवम अन्य लोगों के बयानों को जांच में शामिल कर रिपोर्ट बनाया गया है. रिपोर्ट में यही निकला कि मुख्तार की मृत्यु की वजह हार्ट अटैक ही है.

मुख्तार की मौत को लेकर मजिस्ट्रियल जांच का आदेश 29 मार्च को हुआ था. हालांकि इस पर जिलाधिकारी को 15 दिन का समय दिया गया था, जिसपर की उसे अपनी रिपोर्ट देनी थी, लेकिन विषय के गंभीरता और उसके हाईप्रोफाइल होने के कारण इस रिपोर्ट को आने में पांच महीने से ज़्यादा का वक़्त गुजर गया. बता दें कि इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपीएमएलए कोर्ट गरिमा सिंह ने मजिस्ट्रेटी जांच रिपोर्ट 15 दिन और ज्यूडिशियल जांच रिपोर्ट एक माह में देने के आदेश दिए थे. बावजूद इसके रिपोर्ट में आने में 5 महीने का वक़्त लग गया है.

बताया गया कि जांच में इतना समय इसलिए लग गया कि मुख्‍तार की मौत के दिन से 90 दिन पहले तक के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की गई. उसे खाना देने से लेकर देखभाल में लगे जेल के अफसरों के बयान दर्ज किए गए. जांच में किसी तरह के जहर देने की पुष्टि नहीं हुई है.  मजिस्ट्रियल रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्‍तार अंसारी की मौत उल्‍टी, उसके द्वारा उस दिन खाए गए गुड़, चने और नमक में जहर देने से नहीं हुई, बल्कि माफ‍िया को मायोकॉर्डियल इंफॉर्क्‍शन यानी हार्ट अटैक की वजह से होना पाया गया है.

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में माफिया मोख्तार अंसारी ने जिस बेड और बिस्तर पर अंतिम सांस ली थी, उस बेड को भी जांच के दायरे में शामिल करने के साथ तैनात कर्मचारियों और एम्बुलेंस चालक तक के बयानों को दर्ज किया गया था.बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के डॉक्‍टरों द्वारा मुख्तार को मृत घोषित किए जाने के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई के पांच डॉक्‍टरों की टीम ने पोस्‍टमार्टम किया था, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी.

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket