Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » खेल » R Ashwin Birthday : रखते हैं ये अनोखा शौक, ऐश अन्ना के बारे में 7 अनसुनी बातें

R Ashwin Birthday : रखते हैं ये अनोखा शौक, ऐश अन्ना के बारे में 7 अनसुनी बातें

R Ashwin Birthday : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में आर अश्विन भी जलवा दिखाएंगे. उन्हें स्क्वाड में जगह मिली है. जन्मदिन के मौके पर जानिए आर अश्विन की 7 अनसुनी बातें…

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर  रविचंद्रन अश्विन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. यह गेंदबाज भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक है. अश्विन के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वो इस खेल में स्पिन के लीजेंड हैं. चेन्नई में जन्मे अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड की बारिश की. उन्होंने आईपीएल में भी जलवा दिखाया. बड़े-बड़े सूरमाओं को अश्विन ने अपनी फिरकी पर नचाया और फंसाया. वो मौजूदा समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप गेंदबाज हैं.

आर अश्विन की 7 अनोखी बातें

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 में रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति $16 मिलियन यानी लगभग 130 करोड़ रुपए है.
  • रवि अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण से शादी की है. उनका जन्म 26 मई, 1988 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. अश्विन-प्रीति चेन्नई में स्थित पद्मा शेषाधरी बाला भवन स्कूल में एकसाथ पढ़े.
  • आर अश्विन के नाम टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने मजह 18वें टेस्ट में यह कमाल कर दिखाया था.
  • भारत का ये महान स्पिनर पढ़ाई में भी तेज रहा है. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग की है. कॉलेज में दादा कहा जाता था.
  • आर अश्विन को फिल्में देखने का बड़ा शौक है. जब भी कोई नई मूवी आती है तो वो अपने पिता के साथ चेन्नई के सत्यम सिनेमा में जाते है.
  • आर अश्विन रात 10 बजे अपने पालतू कुत्तों को सैर पर ले जाते हैं. जब भी चेन्नई में अपने घर पर होते हैं तो यह काम करना नहीं भूलते, चाहे कितना भी व्यस्त क्यों ना हों. ये उनका अनोखा शौक है.
  • आर अश्विन को लोग प्यार से ऐश अन्ना नाम से बुलाते हैं. उनका कद 6 फीट 2 इंच है.

आर अश्विन का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

  • टेस्ट– 100 मैचों में कुल 516 विकेट लिए हैं. बल्ले से 5 शतक और 14 फिफ्टी के दम पर 3309 रन बनाए हैं.
  • वनडे– 116 मैचों में एक फिफ्टी के दम पर 707 रन बनाए हैं और गेंद से 156 शिकार करने में सफल रहे.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ढोंगी बाबा की काली करतूत: पीड़िता बोलीं- धमकी देकर कई बार की गंदी हरकत , प्रेत बाधा बताकर महिला से किया दुष्कर्म

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है, जहां आस्था के नाम पर

Live Cricket