दिनाक:16/09/2024
रिपोर्ट by: इरशाद सैफी
एडिट by: शराफत सैफी
Bulandshahar News: मकान का छज्जा गिरने से एक बच्चे की मौत एक घायल 8 वर्षीय अनस मृत्यु।
ब्रेकिंग बुलंदशहर गुलावठी मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर 1 मासूम की मौत 1 घायल अचानक भर भराकर गिरा छज्जा बरसात के कारण हादसा होने की आशंका मृतक 8 वर्षीय अनस आया हुआ था ननिहाल, 7 वर्षीय अफसान की हालत गंभीर।गुलावठी पुलिस मौके पर।जनपद बुलन्दशहर के कस्बा गुलावठी के मोहल्ला मेहरबानपुरा की घटना गुलावठी। मोहल्ला मेहरबानपुरा में सोमवार को एक मकान का छज्जा गिर गया। वहां खेल रहे दो बच्चे मलबे में दब गए। एक की मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के वक्त दीवार पर करंट भी उतर आया था लेकिन लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
वसीम अहमद ने बताया कि मकान का छज्जा गली में निकला हुआ था। छज्जे के ऊपर थोड़ी ऊंचाई तक दीवार थी। तीन दिन तक लगातार हुई बारिश के कारण छज्जा कमजोर हो गया था। सोमवार को दोपहर में घर के बाहर गली में पड़ोस में रहने वाले अनस (8) और अफफान सहित कई बच्चे गली में खेल रहे थे। तभी अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया। अनस और अफफान मलबे की चपेट में आ गए। गली में खड़ी एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
छज्जा गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला। दोनों बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनस की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस बाद परिजन अनस को हापुड़ के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सक ने अनस को मृत घोषित कर दिया।
अनस मोहल्ले के एक विद्यालय में नर्सरी में पढ़ता था। उसकी मां परवीन अपने पिता मोहम्मद हकीम के यहां करीब चार साल से रह रही थी। अनस अपने परिवार का इकलौता बेटा था। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट। (सोर्स ऑफ़ अमर उजाला)