लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने पर यूपी पुलिस ने पत्रकार अभिषेक उपाध्याय और ममता त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शुक्रवार को दोनों पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश के तमाम महकमों में बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों की जातियों के बारे में लिखा था कि कैसे योगी आदित्यनाथ ने सभी पदों पर ठाकुरों को लगाया हुआ है, इसी की वजह से आज दोनों पत्रकारों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अब इस मामले में अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है अखिलेश ने X पर लिखा है कि ‘वाह क्या खूब है उप्र भाजपा सरकार, सच के ख़िलाफ़ झूठी एफ़आईआर!’. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सच्चाई लिखने पर झूठी एफआईआर कराई जा रही है.
बता दें कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि “योगी महाराज हमारे लिए ईश्वर का अवतार हैं, पूरे भारत में लोकप्रियता के मामलें में कोई भी मुख्यमंत्री योगी महाराज के आस पास नहीं है” शिकायतकर्ता ने आगे लिखा कि हमें शक है कि अभिषेक उपाध्याय और ममता त्रिपाठी के विदेशों से संपर्क है और वो योगी जी की छवि को खराब करने के लिए विदेश से फंडिंग लेकर देश की अखंडता को खतरें में डाल रहे है!”
NEWS SOURCE Credit : lalluram