देहरादून: धारा 370 को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है. सीएम धामी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को वापस लाने का स्वप्न देखने वाले अलगाववादी नेताओं के इरादे पस्त होंगे और जम्मू-कश्मीर की जनता भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगी आगे सीएम धामी ने कहा, देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप एवं शांति व्यवस्था से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. इसलिए देवभूमि में अव्यवस्था फैलाने वाले दंगाइयों के विरुद्ध उत्तराखण्ड लोक (सरकारी) तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी l हमारी सरकार के प्रयासों से राज्य के चार गांवों का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार के लिए चयनित किया जाना समस्त प्रदेशवासियों के लिए गौरव का क्षण है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram
Post Views: 27