दिनाक:21/09/2024
रिपोर्ट by: जगदीश माकन
एडिट by: शराफत सैफी
श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा VIII से XII की छात्राओं के लिए Personality & Career Counselling का आयोजन किया गया।
हापुड़ न्यूज़
हापुड़ 21 सितम्बर, 2024, मोदीनगर मार्ग स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा VIII से XII की छात्राओं के लिए Personality & Career Counselling का आयोजन Resource Person श्रीमती मोनिका धीर (Manager-DLF CSR) के नेतृत्व में किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती मोनिका धीर ने छात्राओं को अपनी करियर से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की तथा बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए Personality Development महत्वपूर्ण है एवं किसी भी करियर का चुनाव करने के लिए उसके Challenges को जानना और उस करियर में आने वाली समस्याओं को समझकर ही करियर एवं विषयों का चयन करना चाहिए।
साथ ही विद्यालय में पूर्व में आयोजित कैलिग्राफी कम्पटीशन जिसमें कक्षा VI से VIII की लगभग 670 छात्राओं ने प्रतिभागिता की थी, में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 18 छात्राओं एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली 18 छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समस्त कार्यक्रम प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी यादव के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।