Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » Hapur SP कुंवर ज्ञानन्जय सिंह के वाहन चालक की सड़क दुर्घटना में मौत खुद एसपी पहुंचे मौके पर।

Hapur SP कुंवर ज्ञानन्जय सिंह के वाहन चालक की सड़क दुर्घटना में मौत खुद एसपी पहुंचे मौके पर।

दिनाक:22/09/2024

रिपोर्ट by: इरशाद सैफी 

एडिट by: शराफत सैफी 

जनपद हापुड़

हम कई बार तेज रफ्तार ओवरलोड सहित अवैध वाहनों के खिलाफ खबर चला चुके हैं। परिवहन विभाग के आरटीओ सब से भी ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुद कह चुके हैं। लगातार घटनाएं हो रही है अब पुलिस भी हो रही है तेज रफ्तार वाहनों का शिकार अज्ञात वाहन की भेंट चढ़े एसपी के ड्राइवर दुखद घटना।

Hapur SP कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह के वाहन चालक की सड़क दुर्घटना में मौत खुद एसपी पहुंचे मौके पर।

हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह के वाहन चालक की गाजियाबाद से आते समय सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई एसपी का वाहन चालक सलीम खान गाजियाबाद से हापुड़ के लिए ड्यूटी पर बाइक से सवार होकर आ रहे थे जैसे ही पिलखुवा के रिलायंस रोड के पास लखन कट पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी घायल हुए एसपी के ड्राइवर को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही हापुड़ एसपी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जांच पड़ताल में जुटे वाहन चालक को पकड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई हुई शुरू पिलखुवा के नेशनल हाईवे 9 की घटना।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket