Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई वॉलीबॉल क्लस्टर के पहले दिन के मैचों का हुआ भव्य उद्घाटन।

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई वॉलीबॉल क्लस्टर के पहले दिन के मैचों का हुआ भव्य उद्घाटन।

दिनाक:26/09/2024

रिपोर्ट by: शराफत सैफी 

जनपद हापुड़ 

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई वॉलीबॉल क्लस्टर के पहले दिन के मैचों का हुआ भव्य उद्घाटन।

आज जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल गर्ल्स के पहले दिन के मैचों को उत्साह व भरपूर जोश के साथ प्रारंभ किया गया।आज इस भव्य उद्घाटन के मुख्य अतिथि कैबिनेट मिनिस्टर सुनील शर्मा तथा राज्य प्रवक्ता अविनाश त्यागी रहे। हमारे मुख्य अतिथियों के साथ आए अन्य अतिथि सीबीएसई ऑब्जर्वर सुनील कुमार तथा टेक्निकल डेलिकेट रीमा ठाकुरके साथ स्कूल के संस्थापक श्री राकेश सिंहल, प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष सिंघल स्कूल सचिव डॉ. रोहन सिंघल और प्रिंसिपल डॉ. निधि मलिक ने मुख्य अतिथियों के साथ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे व शांति दूत सफ़ेद कबूतर हवा में छोड़कर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की। खेल उत्सव की शुरुआत ढोल की थाप और संगीत की धुनों से हुई। सभी प्रतिभागीयो ने अपना सिर ऊंचा करके अपने स्कूल का झंडा थामे बिना किसी आश्चर्य के गौरवपूर्ण मार्च पास्ट किया ।

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने दिल छू लेने वाले प्रदर्शन के माध्यम से महाभारत की कथा के एक खूबसूरत भाग को प्रदर्शित किया । विद्यालय में आए मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मिनिस्टर तथा राज्य प्रवक्ता श्री अवनीश त्यागी जी को विद्यालय संस्थापक श्री राकेश कुमार सिंहल जी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

इस भव्य शुरुआत में विद्यालय में आए अन्य विद्यालयों के संस्थापक प्रबंधक अथवा प्रधानाचार्य को भी विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल डॉ. निधि मलिक ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की शुरुआत सभी खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराकर की गई । आज के पहले दिन के मैच अंडर-19 कैटेगरी में शुरू हुए जो क्रमशः जीडी गोइनका और श्री राम ग्लोबल गौतम बुध नगर,आजाद पब्लिक स्कूल बुलंदशहर और के एन मोदी मोदीनगर,सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल साहिबाबाद एवं आर्मी पब्लिक स्कूल आगरा तथा लोटस वैली स्कूल और दा एस डी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर के बीच खेले गए। तथा अंडर 17 के पहले दिन के मैच एस जी एन रुद्रपुर तथा समर विला इंटरनेशनल नोएडा, तक्षशिला पब्लिक स्कूल मेरठ तथा ग्रीनफील्ड अकैडमी नैनीताल, जीआर ग्लोबल अकैडमी तथा न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार , शेफाली पब्लिक स्कूल दादरी तथा आईपीएस गाजियाबाद के बीच रहे।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की खास रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket