Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Search
Close this search box.
Home » खेल » T20 का रियल ‘किंग, जिन्हें दुनिया करती है सलाम, Dwayne Bravo के 5 धांसू रिकॉर्ड

T20 का रियल ‘किंग, जिन्हें दुनिया करती है सलाम, Dwayne Bravo के 5 धांसू रिकॉर्ड

Dwayne bravo Special Record: ड्वेन ब्रावो क्रिकेट जगत का ऐसा नाम हैं, जिन्होंने टी20 का स्पेशलिस्ट माना जाता है. वो इस फॉर्मेट में दुनिया भर में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके हैं. जानिए इस फॉर्मेट में उनके 5 खास रिकॉर्ड..
ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वो सिर्फ टी20 लीग खेल रहे थे. सीपीएल 2024 में चोटिल होने के बाद उन्होंने इस लीग के साथ टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. इस दिग्गज क्रिकेटर को टी20 फॉर्मेट का रियल किंग कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. ब्रावो के आंकड़े बताते हैं कि इस फॉर्मेट में उनके जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं आया l

1. ड्वेन ब्रावो का पहला रिकॉर्ड

ड्वेन ब्रावो ने टी20 करियर में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, उनके नाम कुल 582 मैच दर्ज हैं. नंबर एक पर उनके ही हमवतन कायरन पोलार्ड हैं, जो अब तक 684 मैच खेल चुके हैं.

2. ड्वेन ब्रावो का दूसरा रिकॉर्ड

ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 582 मैचों में 631 शिकार किए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर राशिद खान है, जो अब तक 448 मैचों में  613 शिकार कर चुके हैं.

3. ड्वेन ब्रावो का तीसरा रिकॉर्ड

ड्वेन ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कुल पांच खिताब जीते.

4. ड्वेन ब्रावो का चौथा रिकॉर्ड

ड्वेन ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग के इतिहास के टॉप विकेट टेकर हैं. उन्होंने 103 मुकाबलों में 128 विकेट चटकाए हैं.

5. ड्वेन ब्रावो का पांचवा रिकॉर्ड

ब्रावो ने अपने IPL करियर में 163 मैच खेले, जिसमें 183 विकेट चटकाए थे. वो आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर सुनील नरेन हैं, जिन्होंने 180 विकेट निकाले हैं.

4 साल में 3 बार संन्यास का ऐलान

क्रिकेट  ब्रावो ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा था. फिर 2023 में आईपीएल से रिटायरमेंट लिया था. अब उन्होंने सीपीएल से भी संन्यास ले लिया है. इस तरह वो 4 साल में 3 बार संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.

ड्वेन ब्रावो का टी20 करियर

ड्वेन ब्रावो का टी20 करियर बढ़िया रहा है.  कुल 582 मैच खेले, जिसमें 631 विकेट निकाले. वो टी20 क्रिकेट में 11 बार पारी में 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट ले चुके हैं. बल्ले से कुल 6970 रन भी बनाए. जिसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

ढोंगी बाबा की काली करतूत: पीड़िता बोलीं- धमकी देकर कई बार की गंदी हरकत , प्रेत बाधा बताकर महिला से किया दुष्कर्म

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है, जहां आस्था के नाम पर

Live Cricket