सोनू सूद को बॉलीवुड का दरियादिल अभिनेता माना जाता है। कोरोना काल में लोगों ऑक्सीजन पहुंचाना हो या उनको घर तक पहुंचाना हो या फिर लोगों को खाना पहुंचाना हो, सभी काम में सोनू सूद आगे रहे हैं। उन्होंने लाखों लोगों की मदद की है और आज भी उनके घर के बाहर मददगारों की लाइन लगी रहती है, जिनकी अभिनेता मदद करते नजर आते हैं। सोनू सूद अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी अक्सर जुड़े रहते हैं। अब हाल ही में सोनू सूद ने आस्क सोनू सेशन चलाया। इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए।
इस सेशन में एक यूजर ने सोनू सूद से सवाल पूछते हुए लिखा, ‘सर भगवान ना करे कि अगर भविष्य में आपकी फिल्म फ्लॉप हुई तो क्या आप कनाडा की नागरिकता लोगे?’ इस सवाल पर सोनू सूद ने दिल जीतने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘जिंदगी फिल्मों से बहुत ऊपर है मेरे दोस्त, हिन्दुस्तान से बेहतर कोई नहीं।’ इसी सेशन के बीच एक यूजर ने सोनू से सवाल किया कि लोग उन्हें भगवान कहते हैं, इसपर वो क्या कहना चाहेंगे। सोनू सूद ने जवाब में लिखा, ‘मैं बस एक आम आदमी हूं और देश के दूसरे आम आदमी से जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं।’
इसे भी पढ़ें- Abdu Rozik: टीवी की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं अब्दु रोजिक, जानिए किस सीरियल में निभाएंगे अहम किरदार
एक यूजर ने सोनू सूद से कहा, ‘मेरे घरवाले मुझे बुलेट लेकर नहीं दे रहे एक दिलवा दीजिए।’ इसपर सोनू ने मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया। उन्होंने जवाब में लिखा, ‘बाद में पेट्रोल के पैसे भी मांगेगा।’ एक और यूजर ने सोनू सूद से कहा, ‘सर प्लीज मेरी पत्नी गोलू को कहिए कि मैं उससे बहुत प्यार करता हूं’, इसपर सोनू सूद ने भी खूब जवाब दिया उन्होंने लिखा, ‘गोलू भाभी सोहेल भाई आप पर फिदा हैं, ध्यान रखो भाई का।’
सोनू सूद जल्द ही फिल्म ‘फतेह’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए अभिनेता कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस बीच सोनू ने अपना एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह हिमांचल में पहाड़ों के बीच शर्टलेस होकर वर्कआउट करते हुए दिखाई दिए।
फिल्म ‘फतेह’ एक एक्शन थ्रिलर है, जो पंजाब पर ही आधारित है। इसमें सोनू एक दमदार विलेन का रोल निभाएंगे। इसे सोनू सूद की ही होम प्रोडक्शन शक्ति सागर प्रोडक्शन के बैनर तले ही तैयार किया जा रहा है। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।