लखनऊ: इस समय हरियाणा में चुनावी प्रचार चरम पर है, जिसमें कई दलों के स्टार प्रचारक अपनी ताकत झोंक रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी दिखा. मंच पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कई भाजपा नेता मौजूद थे. बिट्टू ने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था, लेकिन अब उसने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है.
वहीं, कांग्रेस ने फिरोजपुर झिरका से पूर्व विधायक मामन खान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वह भी नूंह हिंसा के मामले में आरोपी हैं और पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन फिलहाल जमानत पर हैं. बिट्टू बजरंगी ने मंच पर बोलते हुए मामन खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते हैं कि उनकी सरकार आने पर बहुतों को मेवात छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार केवल एक व्यक्ति की नहीं होती, बल्कि सभी की होती है, इसलिए सभी सनातनी एक होकर हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने के लिए एकजुट हों. इसके अलावा बिट्टू ने लव जिहाद और गोकशी के मुद्दों पर भी अपनी आवाज उठाने का वादा किया, यह कहते हुए कि वह हिंदुओं की बहन-बेटियों और गौमाता के लिए हमेशा बोलता रहेगा. इस तरह की टिप्पणियों ने चुनावी माहौल में और भी गर्मी बढ़ा दी है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram