Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » Hapur news: पुत्र व पति को जान का खतरा बता कर दो अज्ञात अपराधियों ने महिला से की ठगी कीमती सामान लेकर हुए फरार।

Hapur news: पुत्र व पति को जान का खतरा बता कर दो अज्ञात अपराधियों ने महिला से की ठगी कीमती सामान लेकर हुए फरार।

दिनाक:30/09/2024

रिपोर्ट by: शराफत सैफी 

Hapur news पुत्र व पति को जान का खतरा बता कर दो अज्ञात अपराधियों ने महिला से की ठगी कीमती सामान लेकर हुए फरार।

जनपद हापुड़ कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में खुर्जा पेच के पास बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला को पति और बच्चे की जान का भय दिखाकर कुंडल व मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला नवीकरीम निवासी शीतल किशनगंज के सामने खाना बनाती है। सोमवार की सुबह वह अतरपुरा चौपला की ओर पैदल जा रही थी। जैसे ही वह पक्काबाग चौराहा के पास पहुंची तो बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोककर एक चिकित्सक का पता पूछा। पीडि़ता ने युवकों से जानकारी होने से मना कर दिया। जब महिला खुर्जा पेज के पास पहुंचने पर बाइक सवार युवक फिर से उसके पास आए और बोले की तुम्हारा पति व बच्चे उनके पास होने की धमकी देकर बातों में फंसा लिया। इससे महिला बुरी तरह घबरा गई। आरोपियों ने पीड़िता से कुंडल व मंगलसूत्र व नगदी देने को कहा। पीडि़ता ने घबराकर अपने कुंडल, मंगलसूत्र व करीब छह सौ -सात सौ रुपये आरोपियों को दे दिए। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर यहां से फरार हो गए। पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हापुड़ से शराफत सैफी की रिपोर्ट स्टार भारत न्यूज़ 24

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket