सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के एक स्कूल की तानाशाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे विद्यालय के बाहर बैठे दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि फीस जमा नहीं होने पर स्कूल प्रबंधक ने सभी स्टूडेंट्स को बाहर धूम में खड़ा कर दिया पूरा मामला तहसील क्षेत्र इटवा के खुनियांव ब्लाक के बरगदवा का है. श्यामजी स्कूल के प्रबंधक ने फीस जमा नहीं होने पर सैकड़ों बच्चों को धूप में बिठाए रखा. वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. वीडियो में बच्चों को स्कूल के बाहर धूप में बिठाया गया है
बताया जा रहा है कि यहां कुछ बच्चों की फीस जमा नहीं हुई थी. स्कूल में करीब 400 बच्चे पढ़ रहे हैं. मंगलवार को जब बच्चे स्कूल गए तो सैकड़ों बच्चों को गेट के बाहर कर दिया गया और उन्हें सड़क व खेत के बगल ऐसी जगह बैठाया गया, जहां गंदगी पसरी हुई थी l
NEWS SOURCE Credit : lalluram