थाइलैंड में एक स्कूल बस में आग लगने से 25 छात्रों की मौत हो गई है; बस में 44 बच्चे थे, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग का कारण बस का टायर फटना था. रॉयटर्स के मुताबिक, बस का टायर फटने से आग लगी, बैंकॉक के खू खोट इलाके में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ. बस में 3 से 15 साल की उम्र के 3 बच्चे और 5 टीचर्स थे.
थाइलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा ने हादसे में मरने वाले बच्चों के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया है और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेने का आदेश दिया है. देश के गृह मंत्री अनुतिन चर्नविराकुल ने कहा कि बचावकर्मियों के पहुंचने के बाद भी बस इतनी गर्म थी कि जाना बहुत मुश्किल था, इसलिए शव बस में ही थे और मरने वालों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. थाइलैंड के परिवहन मंत्री ने बताया कि बस कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चलती थी. यह एक बहुत दुखद घटना है. मैंने मंत्रालय से कहा है कि इस तरह के पैसेंजर व्हीकल्स के लिए CNG जैसे गैस का उपयोग नहीं करना चाहिए और कोई दूसरा उपाय खोजना चाहिए.
NEWS SOURCE Credit : lalluram