Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » एक्शन में योगी सरकारः इस घोटाले में पाए गए हैं दोषी, 2 PCS अफसर समेत 5 पर गिरी निलंबन की गाज

एक्शन में योगी सरकारः इस घोटाले में पाए गए हैं दोषी, 2 PCS अफसर समेत 5 पर गिरी निलंबन की गाज

बरेली: जिले में हाइवे के जमीन अधिग्रहण घोटाले मामले में मुख्यमंत्री ने दोषी और लापरवाह अफसरों को चिन्हित करके सख्त कारवाई करने का निर्देश दिया. जिसमें 2 PCS अफसर मदन कुमार और आशीष कुमार के साथ ही बरेली सदर के तहसीलदार लेखपाल उमाशंकर नवाबगंज के लेखपाल सुरेश सक्सेना और SLAO अमीन डबर सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है.

क्यों किए गए निलंबित?

बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाइवे और बरेली रिंग रोड में जमीन अधिग्रहण में अभी तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला सामने आ चुका है. प्रारंभिक जांच में इस घोटाले में संलिप्तता मिलने पर सीएम योगी ने 2 PCS मदन कुमार और आशीष कुमार को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं. तहसीलदार सदर के लेखपाल उमाशंकर, नवाबगंज के लेखपाल सुरेश सक्सेना और एसएलएओ के अमीन डंबर सिंह को भी निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket