Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » सेहत » खाने की इन चीजों को तुरंत कह दीजिए अलविदा, हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे हैं आप तो

खाने की इन चीजों को तुरंत कह दीजिए अलविदा, हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे हैं आप तो

अगर आप दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों की चपेट में आने से बचना चाहते हैं तो आपको हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने की कोशिश करनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या खाने की कुछ चीजों को डाइट में शामिल करने से बढ़ सकती है। अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको एक हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान को फॉलो करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा आपको खाने की इन चीजों से परहेज करना चाहिए।

अवॉइड करें सैचुरेटेड फैट

खाने की जिन चीजों में सैचुरेटेड फैट होता है, वो आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करती हैं। यही वजह है कि हाई कोलेस्ट्रॉल में बटर, घी और क्रीम जैसी चीजों से परहेज करने की सलाह दी जाती है। हाई फैट वाला दूध भी आपकी इस समस्या को बढ़ा सकता है इसलिए लिमिट में रहकर ही हाई फैट वाले दूध का सेवन कीजिए।

नुकसानदायक साबित होगा ट्रांस फैट

पिज्जा, फ्रेंच फ्राइज और बर्गर जैसी खाने की चीजों में ट्रांस फैट की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। इस तरह की ट्रांस फैट्स वाली खाने की चीजें हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या को बढ़ाने का काम कर सकती हैं। ज्यादा नमक वाले फूड आइटम्स जैसे चिप्स भी आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए आपको मिठाइयों का सेवन करने से भी बचना चाहिए।

पड़ सकते हैं लेने के देने

अगर आपने हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में लापरवाही बरती तो आप दिल से जुड़ी बीमारियों का शिकार बन सकते हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या हार्ट अटैक के खतरे को भी बढ़ा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फल, सब्जी और अनाज कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में कारगर साबित हो सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket