आयोग ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने पेइंग गेस्ट (पीजी) में लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को 19 जून को नोटिस भेजकर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई थी, मगर दिल्ली पुलिस ने जवाब दाखिल नहीं किया। आयोग को हडसन लेन स्थित एक पीजी में लड़कियों के साथ यौन शोषण की शिकायत मिली है।
आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि 12 जून की आधी रात वह अपने पीजी की बालकनी में दोस्तों के साथ खड़ी थी, तभी पीजी के सामने एक लड़का घूर रहा था। कुछ देर बाद उसने अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। आयोग ने मौरिस नगर थाने के एसएचओ को 28 जून को तलब किया है।