Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » फैक्ट्री में करंट लगने पर मजदूर की मौत ग्रामीणों ने कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए किया हंगामा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की शुरू।

फैक्ट्री में करंट लगने पर मजदूर की मौत ग्रामीणों ने कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए किया हंगामा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की शुरू।

दिनाक:04/10/2024

रिपोर्ट by:गुलफाम सैफी संवाददाता 

फैक्ट्री में करंट लगने पर मजदूर की मौत ग्रामीणों ने कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए किया हंगामा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की शुरू।

हापुड़/पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव लाखन में स्थित एक फैक्ट्री में कार्यकरते समय करंट लगने से झुलस कर हुई मजदूर की मौत के मामले में पीड़ित परिजन और ग्रामीणों ने कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर किया हंगामा।

बता दें कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव लाखन में स्थित फैक्ट्री में गालंद निवासी आकाश तोमर मेंटेनेंस का कार्य करता था। जिसके चलते शुक्रवार की सुबह आकाश ग्राइंडर पर कार्य कर रहा था। इसी बीच ग्राइंडर में करंट उतर आया जिसमें करंट लगने पर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आकाश को करंट लगते ही मजदूरों में अपरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी रघुराज प्रताप सिंह के द्वारा घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। आकाश की मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित पीड़ित परिजन और ग्रामीण फैक्टरी पहुंचे।और उन्होंने हंगामा करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रघुराज प्रताप सिंह का कहना है कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket