दिनाक:04/10/2024
रिपोर्ट by:गुलफाम सैफी संवाददाता
मुहम्मद साहब की शान में गलत टिपणी करने वाले महाराज के बयान पर मुस्लिम समुदाय में भारी रोष प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग।
हापुड़:-पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में गलत टिपणी करने वाले महाराज के बयान और वीडियो मुस्लिम समुदाय में भारी रोष उतपन्न हो गया जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ो लोगों ने थाना सिंभावली पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देकर टिप्पणी कर रहे महाराज और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले समेत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही।
मुफ़्ती सबिलुर रहमान अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोहम्मद साहब के खिलाफ किसी भी तरह की टिपण्णी बर्दाश्त नही की जाएगी वही उन्होंने यह भी कहा कि डासना निवासी यति नरसिंहानन्द महाराज ने हमारे पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में गलत टिप्पणी की है और इस टिप्पणी की वीडियो बनाकर वायरल करने वाले अन्नू चौधरी समेत के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।