Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » खेल » इन प्लेयर्स को जगह देंगे कप्तान सूर्या?, पहले T20 में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11

इन प्लेयर्स को जगह देंगे कप्तान सूर्या?, पहले T20 में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11

India vs Bangladesh 1st T20: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी। अब टीम इंडिया की निगाहें टी20 सीरीज में अच्छा करने पर टिकी हुई हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 13 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है और सिर्फ एक में बांग्लादेश की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा।

संजू सैमसन को मिल सकती है ओपनिंग की जिम्मेदारी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन निभा सकते हैं। ये दोनों प्लेयर्स पहले भी भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग कर चुके हैं। अभिषेक ने भारत के लिए 2 T20I मैचों में ओपनिंग करते हुए 100 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं। वहीं संजू सैमसन ने 5 T20I मैचों में ओपनिंग करते हुए 77 रन बनाए हैं। विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संजू को दी जा सकती है।

शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या दोनों मिल सकती है Playing 11 में जगह

तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। सूर्या ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं। चौथे नंबर पर रियान पराग और पांचवें नंबर पर पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या को चांस मिल सकता है। हार्दिक बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ धाकड़ बैटिंग भी करने में माहिर हैं। फिनिशर की भूमिका रिंकू सिंह को मिल सकती है। रिंकू डेथ ओवर्स में तेजी के साथ रन बनाते हैं और लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। शिवम दुबे को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह निभाते हुए नजर आएंगे। उन्होंने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उनका साथ देने के लिए टीम में हर्षित राणा या मयंक यादव दोनों में से एक को चांस मिल सकता है। दोनों ने भारतीय टीम के लिए अभी तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या मिडियम फास्ट बॉलिंग करते हैं और उनसे भी कुछ ओवर करवाए जा सकते हैं। स्पिन विभाग में वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को जगह मिल सकती है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket