हरदोई : जिले में मनचले ने स्कूली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. घटना पुरानी बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है. घटना सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है. बता दें कि पूरा मामला थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत का है. जहां कुछ लड़कियां स्कूल से लौट रही थी. इसी दौरान एक मनचले ने लड़की का दुपट्टा खींचा. घटना के बाद लड़की इतना डर गई कि वह भागने लगी. इस दौरान वह जमीन पर गिरते-गिरते भी बची. हालांकि, उसके बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गया. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज खूब वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है l
NEWS SOURCE Credit : lalluram
Post Views: 29