दिनाक:08/10/2024
रिपोर्ट by:गुलफाम सैफी संवाददाता
हापुड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपए के अवैध पटाखों के भंडार के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार।
हापुड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार कार्यवाही कर लाखों रुपए के अवैध पटाखों सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बता दें कि दीपावली से पूर्व ही अवैध पटाखों के कारोबार में लिप्त लोगों के द्वारा अवैध पटाखों की सप्लाई करने का कार्य शुरू कर दिया जाता है। जिसके चलते हापुड़ पुलिस ने मौहल्ला सिकंदर गेट में स्थित दो मकान पर अवैध पटाखे बनाने को लेकर मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए मौके से कासिम और मौहम्मद अजीब को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लाखों रुपए के पटाखे का भंडार बरामद किया है। वही इस मामले को लेकर को जितेंद्र शर्मा का कहना है कि शहर में अवैध पटाखों की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए दो लोगों को लाखों रुपए कीमत के पटाखों सहित गिरफ्तार किया गया है।जिनके विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।