दिनाक:08/10/2024
जनपद हापुड़
रिपोर्ट by: जगदीश माकन
आज भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर आज भाजपाइयों ने प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया जश्न।
कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई खिलाकर वह ढोल की धुन पर थिरकते हुए इस जश्न को मनाया यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि यह हरियाणा के एक-एक व्यक्ति की जीत है जिस प्रकार विपक्षी पार्टियों यह कह रही थी कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का सुपड़ा साफ हो जाएगा वहीं जनता ने अपने वोट रूपी आशीर्वाद से सभी विपक्षियों के मुंह पर एक जोरदार तमाचा मारा है भारतीय जनता पार्टी सत्ता में केवल जनता की सेवा करने के लिए आती है ना की शासन करने इसका उदाहरण आज हमें हरियाणा में देखने को मिला है इसी सेवा को ध्यान में रखते हुए जनता ने भाजपा को तीसरी बार आशीर्वाद देकर हरियाणा प्रदेश की तरक्की के लिए लगातार तीसरी बार चुना है इस अवसर पर जिला महामंत्री का प्रफुल्ल सारस्वत मोहन सिंह पुनीत गोयल योगेंद्र पंडित प्रभात अग्रवाल सतपाल यादव पवन गर्ग पायल गुप्ता अलका निम जतिन साहनी हितेश कश्यप आदित्य सूद सौदान सिंह मनोज करनवाल फैज अंसारी अनिरूद्ध कस्तला शैलेन्द्र राणावत महेश तोमर जयभगवान शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।
हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।