बांदा: यूपी में ऐसा एक कोई दिन नहीं है, जब बेटियों के साथ दरिंदगी के मामले सामने न आएं. हर रोज कहीं न कहीं बेटियों के साथ रेप के मामले सामने आते हैं. इसके बाद भी सरकार का सिस्टम गहरी नींद में नजर आ रहा है. हालांकि, सरकार कानून व्यवस्था के दावे तो करती है, लेकिन ये दावे कागजों तक ही सीमित है. दावों का जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है. अगर ऐसा होता तो बेटियों पर हो रहा बेलगाम जुल्म थमता नजर आता. एक बार फिर से ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग मेले से अपने घर लौट रही थी और रास्ते में 2 दरिदों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया l
बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र का है. जहां 16 साल की नाबालिग अपनी बड़ी बहन के साथ गांव के पास ही मेला देखने गई थी. मेला देखने के बाद दोनों वापस लौट रही थीं, उसी दौरान 2 दरिंदों ने रास्ते में रोककर अपनी कार में बैठा लिया. उसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर गैंगरेप किया l
इतना ही नहीं दरिदों ने धर्म बदलने का भी दबाव बनाया. हालांकि, लड़की जैसे-तैसे आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल रही औऱ अगली सुबह अपने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद लड़की की मां ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने दोनों दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया l
NEWS SOURCE Credit : lalluram